थोड़ी देर में मनमोहन सिंह का होगा अंतिम संस्कार, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि; जानें हर अपडेट

Manmohan Singh Cremation: पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट में मौजूद है. राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, राजनाथ सिंह और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत तमाम नेता वहां मौजूद हैं.

  1. आज अंतिम संस्कार: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर निगमबोध घाट में मौजूद है. उनके अंतिम संस्कार की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का गुरुवार को 92 साल की उम्र में निधन हो गया था. थोड़ी देर में पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
  2. निगमबोध घाट पहुंचे पीएम मोदी: राष्ट्रपति मुर्मू, पीएम मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत बीजेपी के बड़े नेता पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए निगमबोध घाट में मौजूद हैं. एक-एककर सभी नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. तीनों सेनाओं के अधिकारियों ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
  3. निगमबोध घाट में कांग्रेस दिग्गजों का जमावड़ा: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत तमाम पार्टी दिग्गज निगमबोध घाट में मौजूद हैं. सभी ने मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की.
  4.  कांग्रेस मुख्यालय में अंतिम दर्शन: आज सुबह 8 बजे उनके पार्थिव शरीर को कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया था. कांग्रेस मुख्‍यालय में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. यहां पर  उनके अंतिम किए गए. सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा समेत सभी बड़े नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद सुबह 9:30 बजे उनकी अंतिम यात्रा शुरू हुई. 
  5. ये वीवीआईपी भी देगें श्रद्धांजलि: सुबह 11:15 से 11:27 के बीच केंद्रीय गृह सचिव, रक्षा सचिव, वायु सेना प्रमुख, नौसेना प्रमुख, थल सेना प्रमुख, सीडीएस और कैबिनेट सचिव पहुंचेंगे और पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.
  6. राजकीय सम्मान से अंतिम संस्कार: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला,  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे. सुबह 11:45 बजे उनका अंतिम संस्‍कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा. 
  7. दुनियाभर ने दी श्रद्धांजलि:  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के निधन पर अमेरिका, फ्रांस, कनाडा, रूस, पाकिस्तान और श्रीलंका समेत दुनियाभर के नेताओं ने शोक जताया है. सभी देशों ने द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने में उनके योगदान को याद किया. अफगानिस्तान, मालदीव, मॉरीशस और नेपाल के नेताओं ने भी उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
  8.  यहां बनेगा मनमोहन सिंह का स्मारक:  केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शुक्रवार रात कहा कि सरकार पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करेगी और इस बारे में उनके परिवार और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को सूचित कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने कहा कि ट्रस्ट का गठन किया जाना है और जगह आवंटित की जानी है.
  9.  पूर्व पीएम की समाधि बनेगी: पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह आवंटित करने के मुद्दे पर बीजेपी सांसद डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि बीजेपी और पीएम मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार उन्हें उचित सम्मान देने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. उन्‍होंने देश के आर्थिक विकास की नींव रखी. इसी योगदान को देखते हुए कल कैबिनेट की बैठक में फैसला लिया गया कि मनमोहन सिंह की याद में एक स्मारक और समाधि बनाई जाएगी और ये बात कांग्रेस पार्टी को बता दी गई है. 
  10. राजनीति कर रही कांग्रेस:  कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने अपने जीवनकाल में कभी डॉ. मनमोहन सिंह का सम्मान नहीं किया, आज उनके निधन के बाद भी वे राजनीति करते नजर आ रहे हैं. इस दुख के समय में उनका ऐसा नहीं करना चाहिए.