पापा, आपकी यादें… राहुल गांधी ने जिंदगी के खूबसूरत लम्हों की तस्वीर की शेयर

पापा की पुण्यतिथि पर राहुल गांधी का इमोशनल पोस्ट


नई दिल्ली:

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की आज 34वीं पुण्यतिथि है. इस मौके पर राहुल गांधी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि पापा, आपकी यादें हर कदम पर मेरा मार्गदर्शन करती हैं. आपके अधूरे सपनों को साकार करना ही मेरा संकल्प है – और मैं इन्हें पूरा करके रहूंगा. राहुल गांधी ने अपनी इस पोस्ट के साथ दो तस्वीरें भी शेयर की. इनमें एक बेहद पुरानी तस्वीर है, जिसमें राहुल अपने पिता राजीव गांधी के साथ नजर आ रहे हैं. हल्की धुंधली सी ये तस्वीर राहुल गांधी को उन खूबसूरत पलों की याद दिलाते हैं, जो उन्होंने एक साथ गुजारे.

Latest and Breaking News on NDTV

पीएम मोदी ने भी पूर्व पीएम को किया याद

भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आज पुण्यतिथि है. 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपेरंबदूर में एक आत्मघाती हमले में उनकी हत्या कर दी गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं.”

कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने अर्पित की श्रद्धांजलि

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए राजीव गांधी को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने लिखा, “राजीव गांधी- भारत के एक महान सपूत ने लाखों भारतीयों में आशा की किरण जगाई. उनके दूरदर्शी और साहसी हस्तक्षेपों ने भारत को 21वीं सदी की चुनौतियों और अवसरों के लिए तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. इनमें मतदान की आयु घटाकर 18 वर्ष करना, पंचायती राज को मजबूत करना, दूरसंचार और आईटी क्रांति का नेतृत्व करना, कम्प्यूटरीकरण कार्यक्रम लागू करना, निरंतर शांति समझौते सुनिश्चित करना, सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम शुरू करना और समावेशी शिक्षा पर केंद्रित नई शिक्षा नीति पेश करना शामिल है। पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी को उनके बलिदान दिवस पर हमारी हार्दिक श्रद्धांजलि.”