बेटी को जन्म देने के बाद हुआ डिप्रेशन, एक्टिंग के साथ हैं रियल स्टेट एजेंट, कहानी घर घर की फेम एक्ट्रेस 25 साल बाद दिखती हैं ऐसी

कहानी घर घर की की पल्लवी का 25 साल बाद बदला लुक


नई दिल्ली:

टीवी इंडस्ट्री वो दुनिया है जो पैसा और शोहरत दोनों देती है. लेकिन ये दुनिया समय और तत्परता मांगती है. यहां रोज नए नए एक्टर आते हैं और पुराने एक्टर इसे छोड़ जाते हैं. ऐसी ही एक एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं जिसने अपने दौर में टीवी पर तहलका मचा दिया था. करियर के पीक पर मां बनने के बाद ये एक्ट्रेस ऐसे डिप्रेशन में गई कि उबरने में सालों लग गए. एक वक्त ऐसा आ गया था कि इस एक्ट्रेस ने दुखी होकर जीने की इच्छा ही छोड़ दी थी. लेकिन सालों बाद हिम्मत करके उसने कमबैक किया लेकिन एक्टिंग की बजाय दूसरे पेशे में किस्मत आजमाई.

कौन है ये एक्ट्रेस?

जी हां बात कर रहे हैं टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता क्वात्रा. कहानी घर घर की सीरियल में ग्रे शेड का रोल करके श्वेता घर घर में पहचानी जाने लगी थी. इस सीरियल ने उनके करियर को एक बड़ा मुकाम दिया था. इसके बाद श्वेता कुसुम और कुमकुम के जरिए और मशहूर हो गईं. ये वो दौर था जब श्वेता क्वात्रा का करियर ऊंचाइयों को छू रहा था. उन्होंने कुछ फिल्मों में भी काम किया. 2004 में श्वेता ने को स्टार और मशहूर टीवी एक्टर मानव गोहिल से शादी कर ली. इसके आठ साल बाद दोनों के घर में बेटी का जन्म हुआ. बेटी के जन्म के बाद श्वेता पोस्टपार्टम डिप्रेशन में चली गई. इस दौरान उनका करियर खत्म हो गया और वो तनाव में रहने लगीं. उनके दोस्त बताते हैं कि करीब पांच साल तक श्वेता डिप्रेशन में रहीं. उनका किसी चीज में मन नहीं लगता था, उन्हें लगता था कि दुनिया खत्म हो गई है. दोस्त बताते हैं कि श्वेता का ऐसा हाल हो गया था कि उसकी जीने की इच्छा ही खत्म हो गई थी.

रियल एस्टेट की दुनिया में रखा कदम

हालांकि इस दौरान उन्हें कई लोगों का सपोर्ट मिला और पांच सालों बाद वो वापस नॉर्मल जिंदगी में लौट पाईं. इसके बाद उन्होंने कमबैक करते हुए 2012 में बालवीर सीरियल में काम किया लेकिन उन्हें उसका ज्यादा फायदा नहीं मिल पाया. इसके बाद श्वेता ने एक बड़ा फैसला किया और एक्टिंग छोड़कर रियल एस्टेट के बिजनेस में कदम रखा. बताया जा रहा है कि हाल ही में श्वेता ने रियल एस्टेट एजेंट के रूप में कामकाज शुरू कर दिया है. श्वेता दुबई में स्थित प्रॉपर्टी के प्रमोशन का काम कर रही हैं. श्वेता ने अपने नए काम से जुड़े कई वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए हैं.