नई दिल्ली:
बॉलीवुड में अब तक अनगिनत फिल्में बनी हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हासिल की. लेकिन क्या आप उन 3 फिल्म के बारे में जानते हैं, जिनका नाम तो एक था लेकिन बॉक्स ऑफिस पर किस्मत भी सेम ही निकली. हम बात कर रहे हैं कर्ज की, जिसके नाम पर फिल्म बनीं लेकिन सभी फ्लॉप हो गई. पहली फिल्म 1980 में फिल्ममेकर सुभाष घई ने बनाई और नाम रखा कर्ज. इसमें ऋषि कपूर, सिमी ग्रेवाल और टीना मुनीम लीड रोल में नजर आए. ये म्यूजिकल थ्रिलर थी, जिसके चलते गाने खूब चर्चा में रहे. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म नहीं चल पाई. इसके चलते मेकर्स को घाटे का सामना करना पड़ा.
लेकिन यह नुकसान यहां तक सीमित नहीं था. इस फिल्म के बाद ऋषि कपूर को डिप्रेशन हो गया, जिससे वह महीनों तक जूझे. इसका जिक्र उन्होंने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया. ऋषि कपूर ने कुबूल करते हुए कहा, “मैंने अपना धैर्य खो दिया, गहरे डिप्रेशन में डूब गया. मैं सेट पर कांपने लगा और बेहोश हो गया. मैं अपनी कुर्सी पर बैठ गया, मेकअप रूम में गया और पानी मांगा. मुझे लगा कि मेरा आत्मविश्वास खत्म हो गया है. कर्ज ने बहुत उम्मीदें जगाई थीं, मैंने सोचा था कि यह मेरे करियर के लिए चमत्कार करेगी. जब ऐसा नहीं हुआ, तो मैं टूट गया.”
इसके बाद साल 2002 में सनी देओल की कर्ज द बर्डन ऑफ ट्रूथ आई, जो कि एक एक्शन थ्रिलर फिल्म थी. फिल्म में सुनील शेट्टी और शिल्पा शेट्टी भी लीड रोल में नजर आए. फिल्म का बजट 11 करोड़ का था. लेकिन 15.57 करोड़ ही फिल्म कमा पाई. जबकि फिल्म को खास रिव्यू नहीं मिले. वहीं यह भी हिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल नहीं हो पाई. फिल्म 2008 में हिमेश रेशमिया कर्ज का रीमेक लेकर आए, जिसका नाम भी कर्ज रखा गया. लेकिन अग्रेजी नाम में एक और जेड जोड़ दिया गया. लेकिन इससे फिल्म के फ्लॉप होने में कोई बाधा नही आई. इसके बाद एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का करियर खत्म हो गया. वहीं उन्हें कुछ ही फिल्मों में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाई.