दूल्हा-दुल्हन ने ली ग्रैंड एंट्री, वीडियो देख लोग बोले- पैसे की बर्बादी
नई दिल्ली:
भारत में शादियां अब एक त्योहार बन चुकी हैं, जो एक ग्रैंड सेलिब्रेशन की तरह एन्जॉय की जाती हैं. वेडिंग कपल और उनके रिश्तेदार अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए महीनों पहले ही तैयारियां शुरू कर देते हैं. आजकल शादियों में सेलिब्रेशन के नए-नए ट्रेंड देखने को मिल रहे हैं. इसमें वेडिंग वेन्यू की सजावट से लेकर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और उनका कपल डांस भी शामिल है. अब शादी से आया यह वीडियो बेहद खूबसूरत है. इस वीडियो में वेडिंग कपल की ग्रैंड एंट्री हो रही है, जोकि किसी राजा-रानी की एंट्री से कम नहीं है. लोग दूल्हा-दुल्हन की इस एंट्री को देख दंग रह गए हैं.
वेडिंग कपल की एंट्री का वीडियो (Wedding Couple Entry Video)
वेडिंग वेन्यू में स्टेज के सामने एक रैंप बनाया है, जो पूरी तरह से खुशबूदार फूलों से सजा हुआ है. रैंप के दोनों ओर से आतिशबाजी हो रही है और कपल पर गुलाब के फूलों की वर्षा की जा रही है. लाल रंग के जोड़े में दुल्हन तो क्रीम शेरवानी में दूल्हे राजा के लिए यह मोमेंट उम्र भर के लिए यादगार बना गया है. शादी में मौजूद गेस्ट भी इस खूबसूरत नजारे का लुत्फ उठा रहे हैं. दूल्हे-दूल्हन की इस ग्रैंड एंट्री का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर अब तक 60 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फरवरी 2025 के सीजन में हुई शादी पर लोगों ने भी खूब प्यार लुटाया है.
दूल्हा-दुल्हन का खूबसूरत वीडियो (Wedding Couple Video)
वेडिंग कपल के इस एंट्री वीडियो पर एक ने लिखा है, ‘अमीरों की शादी और पैसों की बर्बादी’. दूसरा यूजर लिखता है, ‘मैं भी चाहती हूं कि मेरी शादी भी ऐसी ही हो’. तीसरा लिखता है, ‘ड्रीम वेडिंग देख ली, अब मैं भी पैसे सेव करूंगा’. चौथा यूजर लिखता है, जितने की इनकी सजावट हुई है, इतने में तो हमारे यहां दो लड़कियों की शादी हो जाएगी’. कई ऐसे भी यूजर्स हैं, जिन्होंने इस मोमेंट को बेहद खूबसूरत बताया है और कुछ ऐसे भी हैं, जो यह नजारा देख दंग रह गए हैं. कमेंट बॉक्स में कई यूजर्स ने रेड हार्ट इमोजी भी शेयर किये हैं.