भारत का झंडा लगाए जहाज पर लाल सागर में ड्रोन से हुआ हमला 

अमेरिका सेना ने भारत के झंडे वाले जहाज पर ड्रोन हमले का किया दावा (प्रतीकात्म चित्र)

नई दिल्ली:

अमेरिका सेना ने लाल सागर (रेड सी) में भारत का झंडा लगाए जहाज पर हुए ड्रोन हमले को लेकर एक बड़ा दावा किया है. अमेरिकी सेना के अनुसार इस जहाज पर यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा निशाना बनाया गया था. यूएस सेंट्रल कमांड ने एक्स, पूर्व में ट्विटर पर कहा कि गैबॉन के स्वामित्व वाले टैंकर एमवी साईबाबा ने किसी के हताहत होने की सूचना नहीं दी, लेकिन क्षेत्र में एक अमेरिकी युद्धपोत को इमरजेंसी कॉल भेजा गया है. यह हमला भारतीय तट पर एक और टैंकर पर हमले के एक दिन बाद हुआ, जिसका आरोप अमेरिका ने ईरान पर लगाया था.