भारत ने सभी मुद्दों पर सहमति हासिल की : G20 की कामयाबी पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण

नई दिल्ली:

G20 शिखर सम्मेलन ( G20 Summit 2023) की कामयाबी पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बयान सामने आया है. वित्त मंत्री मे NDTV को दिए गए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कहा है कि G20 सम्मेलन में हर मुद्दे पर खुलकर विस्तार से पर चर्चा की गई थी. भारतीय दल सभी मुद्दे को बेहतर तरीके से पेश कर पाया. जिसकी वजह से भारत सभी मुद्दों पर सहमति बनाने में कामयाब रहा. इस दौरानन रूस यूक्रेन मुद्दे पर भी साझा सहमति बनी.

यह भी पढ़ें

वहीं, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ग्लोबल साऊथ की आवाज बनने पर जोर दिया है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं दिल्ली घोषणा से संतुष्ट हूं. दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति का पहले दिन ऐलान कर दिया गया. उन्होंने कहा कि डिजिटल क्षेत्र में भारत की नई पहचान बनी है. MSME के लिए डिजिटल तकनीक फायदेमंद है.

वित्त मंत्री ने कहा कि  G20 के सदस्य देशों ने हमपर भरोसा जताया. सभी देशों ने मिलकर हमारा सहयोग किया. वहीं, भारतीय दलों ने अच्छा काम किया है.

इसके आगे  वित्त मंत्री ने कहा कि भारत विकास की जरूरत समझता है. हर क्षेत्र में लोगों को नौकरियां मिल रही हैं. हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ी हैं. वित्त मंत्री ने कहा,  22 देश भारत से रुपये में व्यपार करने को तैयार है. डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर में भी कई देशों की रुचि है.

एनडीटीवी से खास बातचीत में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कहा, G20 ने क्रिप्टो एसेट्स, ग्लोबल डेब्ट, ब्रेटन वुड्स इंस्टीट्यूशन- इंटरनेशनल मॉनेटरी फोरम और वर्ल्ड बैंक में सुधार की आवश्यकता जैसे मुद्दों पर सामूहिक चर्चा की है. क्रिप्टो एसेट्स को रेगुलेट करने जैसे मुद्दों पर वित्त मंत्री ने कहा कि अगर सभी देश अलग-अलग प्रयास कर रहे हैं तो यह सही नहीं है. उन्होंने कहा, “हमें सामूहिक कार्रवाई की जरूरत है और साझा चर्चा की जरूरत है.”