श्रीनगर में खराब मौसम के चलते इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, सभी 227 यात्री और क्रू मेंबर सुरक्षित

Emergency Landing in Srinagar: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर से इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आई है. यहां इंडिगो की एक फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है. मिली जानकारी के अनुसार जिस फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई, उसमें 227 यात्री सवार थे. बताया गया कि इंडिगो की फ्लाइट 6E2142 को खराब मौसम के कारण इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है.  खराब मौसम और ओलावृष्टि के बीच पायलट ने कंट्रोल रूम को आपातकालीन स्थिति की सूचना दी. जिसके बाद फ्लाइट को शाम 6.30 बजे श्रीनगर में सुरक्षित रूप से उतारा गया. सभी एयरक्रू और यात्री सुरक्षित हैं और एयरलाइन द्वारा फ्लाइट को AOG घोषित किया गया है.

खबर अपडेट की जा रही है.