रामपुरहाट उपमंडलीय विशेष अदालत ने बबन सूत्रधर को पुलिस हिरासत में भेज दिया है. (प्रतीकात्मक)
सूरी (प. बंगाल) :
पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बीरभूम जिले में माओवादी गतिविधियों से संबंधित मामलों में वांछित एक व्यक्ति को रविवार को गिरफ्तार किया गया. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों के मुताबिक, बबन सूत्रधर (48) राजद्रोह और आतंकवाद समेत अन्य मामलों में वांछित था. उसे सुबह मयूरेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र से पकड़ा गया. वह पिछले एक दशक से भी अधिक समय से फरार चल रहा था. उन्होंने बताया कि बबन एक दशक से अधिक समय से फरार था और हाल ही में अपने गांव लौटा है.