HP Board 10th Result 2025: एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट hpbose.org पर जारी, साइना ठाकुर ने किया टॉप


नई दिल्ली:

HP Board 10th 2025 Result: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) की ओर से 10वीं  का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. छात्र अपना रिजल्ट HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं. नतीजे देखने के लिए उन्हें अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी. इसके अलावा ndtv.in के एजुकेशन पेज पर भी परिणाम देख सकते हैं. अगर परिणाम देखने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो थोड़ा इंतजार कर दोबारा कोशिश करें. एचपी बोर्ड 10वीं परीक्षा में पास होने के लिए स्टूडेंट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. जिन स्टूडेंट्स के नंबर इससे कम आए हैं तो उसे असफल माना जाएगा. स्टूडेंट्स इस क्यूआर कोड को स्कैन कर भी एचपी बोर्ड परिणाम देख सकते हैं.

HP Board 10th 2025 Result LINK

एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप तीन पर लड़कियां

रैंक 1- साइना ठाकुर- 99.43 प्रतिशत हासिल किया है, वहीं रैंक 2 रिदिमा शर्मा – 99.29 प्रतिशत हासिल किया है. मुदिता शर्मा , पर्निका शर्मा – 694 अंक, 99.14 प्रतिशत हासिल किया  है. 

HP बोर्ड 10वीं  के टॉपरों की लिस्ट

  • रैंक 1- साइना ठाकुर, 698 नंबर
  • रैंक 2- रिदिमा शर्मा, 695 नंबर
  • रैंक 3- मुदिता शर्मा, 694 नंबर
  • रैंक 3- पर्णिका शर्मा, 694 नंबर
  • रैंक 4- अन्वी सिंह, 693 नंबर
  • रैंक 5- आरुषि धीमान, 692 नंबर
  • रैंक 5: प्रिया, 692 नंबर

एचपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में टॉप-10 में 117 छात्र शामिल हैं. एचपी बोर्ड 10वीं मेरिट लिस्ट में टॉप-10 में 20 स्टूडेंट्स  सरकारी स्कूलों से और 97 छात्र प्राइवेट स्कूलों से शामिल हैं. इस परीक्षा के लिए प्रदेशभर में 2 हजार 300 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.

HP Board Class 10 Exam 2025 Result: ऐसे चेक कर पाएंगे

  • स्टूडेंट्स HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org पर जाएं.
  • होमपेज पर, “एचपी बोर्ड 10 रिजल्ट 2025” लिंक पर क्लिक करें.
  • एक नया पेज खुलेगा और मांगी गई क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें.
  • हिमाचल प्रदेश कक्षा 10 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपना परिणाम सत्यापित करें, इसे सहेजें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें

छात्र कर सकते हैं बोर्ड से संपर्क

  • शिमला, सिरमौर, लाहुल-स्पीति, किन्नौर के छात्र 01892-242119 नंबर पर संपर्क कर सकेंगे
  • कुल्लू, ऊना, सोलन के छात्र 01892-242128 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
  • हमीरपुर, चम्बा, बिलासपुर के छात्र 01892-242148 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
  • कांगड़ा के छात्र के लिए 01892-242149 नंबर 
  • मंडी के छात्र के लिए  01892-242151 नंबर 

ये भी पढ़ें-State Board 10th 12th Result 2025 Live: जारी होने वाला है हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट, वेबसाइट हुई क्रैश