NEET MDS रिजल्ट 2025 घोषित, जानें कटऑफ
नई दिल्ली:
NEET MDS Result 2025: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS 2025) के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in से अपना रिजल्ट देख और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. नीट एमडीएस 2025 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आयोजित किया जाता है.
एनबीईएमएस ने नीट एमडीएस 2025 रिजल्ट पीडीएफ में योग्य उम्मीदवारों की सूची के साथ-साथ श्रेणी-वार कट-ऑफ स्कोर भी जारी किए हैं. जिन छात्रों ने संबंधित कट-ऑफ के बराबर या उससे अधिक अंक प्राप्त किया है, वे शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए एमडीएस प्रोग्राम में प्रवेश के लिए पात्र होंगे.
कैटेगरीवाइज वाइज कटऑफ पर्सेंटाइल और स्कोरवाइज की बात करें तो जनरल/ ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के लिए 50 पर्सेंटाइल और मिनिमम स्कोर 261 है. वहीं जनरल पीडब्ल्यूबीडी कैटेगरी के लिए 45 पर्सेंटाइल और मिनिमम स्कोर 244 है. एससी, एसटी और ओबीसी कैटेगरी के लिए पर्सेंटाइल 40 और मिनिमम स्कोर 227 है.
नीट एमडीएस रिजल्ट 2025 (How To Download NEET MDS 2025 Result)
-
आधिकारिक वेबसाइट – natboard.edu.in पर जाएं.
-
होमपेज पर, “Result of NEET-MDS 2025 Declared” शीर्षक वाले लिंक पर क्लिक करें.
-
परिणाम पीडीएफ के साथ एक नई विंडो खुलेगी.
-
पीडीएफ की जांच करें और डाउनलोड करें.
-
भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें.