Syria Civil War : सीरिया के राष्‍ट्रपति बशर अल असद मॉस्‍को पहुंचे, रूस में शरण लेने की खबर

Syria War : सीरिया के अपदस्‍थ राष्‍ट्रपति बशर अल असद (Bashar-al-Assad) मॉस्‍को पहुंच गए हैं. असद के साथ उनका परिवार भी है. रूस के सरकारी मीडिया ने बताया कि उन्‍हें शरण दी गई है. सीरिया में विद्रोहियों के राजधानी दमिश्‍क सहित देश के ज्‍यादातर इलाकों पर कब्‍जा कर लिया था, जिसके बाद असद ने परिवार सहित सीरिया छोड़ दिया था. राष्ट्रपति बशर अल-असद के नेतृत्व वाली सेनाओं के साथ जंग के बाद विद्रोहियों ने रविवार को देश के तीसरे मुख्य शहर होम्स और राजधानी दमिश्क पर पूर्ण नियंत्रण का ऐलान कर दिया है.

विद्रोहियों ने 27 नवंबर को जबरदस्‍त हमला शुरू किया था और महज 11 दिनों में ही असद सरकार को उखाड़ फेंका है. असद के देश छोड़ने की खबर के बाद बड़ी संख्‍या में लोग असद के दमिश्‍क स्थित आवास पर पहुंचे. यहां मौजूद बशर अल असद की तस्‍वीरों पर लोगों का जमकर गुस्‍सा फूटा. साथ ही लोगों ने इस घर में जमकर लूटपाट की है.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा कि सीरिया संकट के दौरान सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं और दमिश्‍क में भारतीय दूतावास काम कर रहा है. साथ ही विदेश मंत्रालय ने कहा कि दूतावास भारतीय नागरिकों के संपर्क में है. 

उधर, ईरान ने कहा कि उसे उम्मीद है कि ईरान के कट्टर सहयोगी बशर अल-असद के पतन के बावजूद सीरिया के साथ “मैत्रीपूर्ण” संबंध जारी रहेंगे. बता दें कि इस गृहयुद्ध की शुरुआत 2011 में हुई थी, उस दौरान हुई हिंसा में लाखों लोग मारे गए थे, जिसके बाद दुनियाभर में इसे लेकर चिंता जताई गई थी. यह युद्ध बशर अल-असद की सरकार के खिलाफ शुरू हुआ था, लेकिन अब इसमें कई अलग-अलग समूह शामिल हो गए हैं, जिनमें विद्रोही समूह, आतंकवादी संगठन और अन्य देशों की सेनाएं शामिल हैं.  

Syria War Highlights: