UP BEd एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट के साथ जानिए परीक्षा का पैटर्न, प्रश्नों का मिजाज और रिजल्ट की तारीख

UP BEd एडमिट कार्ड जारी, एग्जाम डेट के साथ जानिए परीक्षा का पैटर्न

नई दिल्ली:

UP BEd JEE Admit Card 2023: यूपी बीएड परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है. बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (UP BEd JEE-2023) का एडमिट कार्ड जारी किया है. जिन छात्रों ने यूपी बीएड एंट्रेंस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है, वे यूपी बीएड जेईई एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को यूजर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा. 

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 

यह भी पढ़ें

यूपी बीएड जेईई 2023 प्रवेश परीक्षा 15 जून को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में होगी. यूपी बीएड परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे. प्रश्न पत्र के दो भाग होंगे. प्रश्न पत्र के पहले भाग में जनरल नॉलेज और हिंदी भाषा से प्रश्न होंगे. वहीं प्रश्न पत्र के दूसरे भाग में जनरल एप्टीट्यूड और एक और विषय से प्रश्न होंगे. यूपी बीएड जेईई का पेपर 1 और पेपर 2 कुल 400 अंकों के लिए होगा. प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को तीन घंटे का समय दिया जाएगा. 

NEET 2023: नीट यूजी आंसर-की पर ऑब्जेक्शन दर्ज कराने का आखिरी मौका, जानिए चैलेंज करने का तरीका

यूपी बीएड परीक्षा की रिजल्ट डेट 

यूपी बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 30 जून को जारी किया जाएगा. इसके बाद काउंसलिंग की प्रक्रिया 10 जुलाई से शुरू होगी.